boltBREAKING NEWS

सुभाष जयंती पर सीसवाली में 82 यूनिट रक्तदान

सुभाष जयंती पर सीसवाली में 82 यूनिट रक्तदान

फिरोज खान

सीसवाली।हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी टीम सींसवाली द्वारा 23 जनवरी सुभाष चन्द्र बोस जयंती के अवसर पर 14 वें वर्ष भी रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र के  युवाओं ने उत्साह के साथ 82 यूनिट रक्तदान किया।हाड़ौती ब्लड डोनर सोसाइटी चीफ कोऑर्डिनेटर पवन मोहबिया व टीम सीसवाली कॉर्डिनेटर राधेश्याम नागर ने बताया कि सोसायटी द्वारा 148 वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  शिविर का औपचारिक उद्घाटन उपखंड अधिकारी रजत विजय वर्गीय व थाना अधिकारी उत्तम सिंह व पवन मोहबिया,सोसायटी महिला मोटिवेटर विमलेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।रक्तदान शिविर में नव रक्तदाताओं में विशेष उत्साह देखकर उपखण्ड अधिकारी विजय ने सोसायटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोसायटी द्वारा हाड़ौती में नवरक्तदाताओं को जोड़ने के लिए विशेष शिविर लगाए जा रहे हैं। उन्हें देखकर लग रहा है कि क्षेत्र में रक्तदान क्रांति हो रही है। प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक रक्तदाताओं में उत्साह रहा। शिविर में अध्यापक अब्दुल सलाम खान, भगवती प्रसाद गौतम,पीईटी यूसुफ खान,समाजसेवी नवनीत सोनी,वार्ड पंच गिरिराज गौतम उर्फ जन्नत मिस्त्री,अध्यापक मुकेश गोचर, पप्पू सुमन,रामचरण मीणा,कालू कुरैशी,पीईटी अशोक शर्मा, दीपक कश्यप,साहिल गर्ग,पीईटी प्रदीप मीणा,पीईटी गिरिराज मीणा,राजेन्द्र नागर, देवेन्द्र खंडेलवाल मोनू , रितिक सिंगल, जयप्रकाश नागर,राधेश्याम सुमन, विजय रेनवाल, पवन शर्मा, आकाश सुमन,वार्ड पंच रफीक भाटी, वार्ड पंच वेदप्रकाश यादव, सुनील यादव, सलीम शाह,  लवलेश गौचर, सतेंद्र भाया, लोकेश गोचर, महावीर राठौर, दिनेश राठौर, मोनू सोनी आदि ने रक्तदान शिविर में दिनभर सेवाएं देकर रक्तदान भी किया।शिविर के दौरान नगर के गणमान्य लोगों ने भी रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया।वहीं एमबीएस ब्लड बैंक कोटा आई टीम प्रभारी डॉ अर्पिता विजयवर्गीय , लेबटेक्निशियन शिवराज प्रतिहार, वंदना टेलर, अरविंद राव, हैदर तथा मुकेश राठौर ने 82 रक्तदाताओं का रक्त संग्रहन किया।